मेम्बर

I am studying Hindi by myself with the help of my friend. Thanks friend :)
For more information go to "about" please. WELCOME!

24 March 2013

What people eat in Uruguay

उरुगुए में लोग बहुत अच्छा नहीं खाते हैं। हम तो बहुत सारा मांस खाते है पर कम सब्जियाँ खाते हैं। मांस महंगा है लेकिन सब लोग यह हर रोज़ खाना चाहते हैं! मेरे देश में हम मुर्गी, गाय, मछली, सूअर और भेड़ खाते हैं। 
हम बहुत सारा आटा और चीनी भी खाते हैं। हम बिस्कुट, केक और ब्रेड बहुत पसंद करते हैं। 

हम बहुत सारा तला हुआ भोजन खाते हैं। हमारे कुछ पारंपरिक खाने तले हुए हैं।


15 March 2013

मैं अरबी सीख रहीं हूँ ! I am learning Arabic!

                                         The orange country is Syria.

मैं हिंदी भाषा बहुत पसंद करती हूँ l लेकिन, मेरे देश में हिंदी शिक्षक नहीं हैं  l मैं हिंदी इंटरनेट पर सीखती हूँ l क्योंकि मैं यहाँ हिंदी कोर्स नहीं कर सकती हूँ इसलिए मैं अरबी कोर्स कर रही हूँ l क्या करूँ ? ये एक नहीं हैं लेकिन अरबी भी एशिया की भाषा है इसलिए मैं अरबी भाषा सीखने की   कोशिश करूंगी :)
मैं कल अपने पहले अरबी
की कक्षा को गई थी l मेरे अध्यापक सीरिया से हैं l ये एक बूढ़े आदमी हैं l ये अभी मेरे देश में रहते हैं l हम सात विद्यार्थी हैं l दो आदमी और पांच महिलाऐं l अरबी भाषा बहुत मुश्किल है l देखते हैं की मैं यह भाषा समझ सकती हूँ या नहीं :)