मैं साड़ी बहुत पसंद करती हूँ। पहली बार जब मैं भारत गई थी तब मैंने रास्ते
पर बहुत सारी साड़ियाँ देखी थीं l इसलिए मैं एक साड़ी अपने लिए खरीदना चाहती थी
l लेकिन एक विदेशी के लिए यह आसान नहीं है l मैंने एक बैंगनी साड़ी खरीदी थी
लेकिन मैंने यह पहनी नहीं क्योंकि साड़ी पहनना मेरे लिए आसान नहीं था l
दूसरी बार जब मैं भारत गई थी तब मैंने पहले साड़ी पहनने के बारे में सीखी थी, इंटरनेट पर l फिर भारत में मैंने दो साड़ियाँ खरीदी थी और मेरे दोस्तों ने तीन साड़ियाँ मुझे दिया था l इसलिए अभी मेरे पास पाँच साड़ियाँ हैं :)
नीला रंग
गुलाबी रंग
हरा रंग
आसमानी रंग
मरून रंग
ये सुन्दर हैं, न?
दूसरी बार जब मैं भारत गई थी तब मैंने पहले साड़ी पहनने के बारे में सीखी थी, इंटरनेट पर l फिर भारत में मैंने दो साड़ियाँ खरीदी थी और मेरे दोस्तों ने तीन साड़ियाँ मुझे दिया था l इसलिए अभी मेरे पास पाँच साड़ियाँ हैं :)
नीला रंग
गुलाबी रंग
हरा रंग
आसमानी रंग
मरून रंग
ये सुन्दर हैं, न?